हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली में रविवार को दिनदहाड़े चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मकान से दो लाख रुपए, एक मोबाइल फोन, एक बाइक और तीन लाख के आभूषण चुराने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि गांव सबली निवासी गौरव कसाना रविवार को बड़े भाई कुलदीप कसाना के पुत्र को लेकर चिकित्सक के यहां गए हुए थे। मकान का ताला लगाकर गौरव अपने भतीजे की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक के यहां गए थे। इसी बीच चोर आ धमके जिन्होंने घर से एक बाइक, मोबाइल फोन, दो लाख नकद, तीन लाख के आभूषण चोरी कर लिए और फरार हो गए। घर पहुंचने पर गौरव को मामले की जानकारी हासिल हुई जिसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।