हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की नानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से चोरों ने परचून की दुकान में कूमल कर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान चोर दुकान में रखे दो सिलेंडर और एक रिफाइंड का टीन चोरी कर फरार हो गए। सोमवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान में बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए जिसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोर परचून की दुकान में कूमल कर दाखिल हुए और दो सिलेंडर तथा एक रिफाइंड की टीन को चुरा लिया। सोमवार की सुबह दुकानदार जब दुकान में पहुंचा तो सामान बिखरा देख उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।