हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव माधापुर निवासी वंश त्यागी पुत्र आदेश त्यागी पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला कर दिया जिससे छात्र वंश त्यागी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वंश के पिता आदेश त्यागी ने थाने में एक नामजद तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
आदेश त्यागी ने बताया कि उसका बेटा वंश कुचेसर रोड चौपला स्थित एक स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ता है जो कि मंगलवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वंश गांव मुबारकपुर मोड़ के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे छह-सात युवकों ने उसे रोक कर अभद्रता की जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र को जमकर पीटा। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस को मामले से अब तक कराया। वहीं लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763