हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्या कभी आपने वेज चिकन ग्रेवी का स्वाद चखा है, क्या आपने कभी वेज लेग पीस खाया है… सुनने में शायद थोड़ा अटपटा लगे लेकिन अब आप हापुड़ में नॉन वेज डिशिस का स्वाद वेज में चख सकते हैं। वीर जी मलाई चाप वालों के शानदार स्वाद में आपको मिलेगा 100 % प्योग वेज… जिसे खाकर आप नॉन वेज की महक ले सकते हैं। हापुड़ की फ्री गंज रोड पर स्थित कचहरी के सामने और रघुवीर गंज के कोने पर आप वीर जी मलाई चाप वालों के यहां 100 से ज्यादा तरह की वारायटी का स्वाद चख सकते हैं जिसके ब्रांड ambassador हैं बिंदू दारा सिंह जिनका दावा है कि यहां आपको शुद्ध गुणवत्ता की चाप परोसी जाएगी। ऐसा स्वाद जो शायद आपने पहले न चखा हो। अधिक जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते हैं: 7456844657, 7457844657 पर।
वीर जी मलाई चाप के संचालक का कहना है कि यहां आप सन्नी लियोनी, बुर्ज खलीफा, वेज मटन ग्रेवी, वेज चिकन ग्रेवी, बेबी डॉल चाप का स्वाद चख सकते हैं।
यहां आने वाले ग्राहकों को भी वीर जी मलाई चाप वालों का जायका खूब भा रहा है।
वीर जी मलाई चाप वालों के यहां सिर्फ चाप ही नहीं बल्कि रॉल, मशरुम, पनीर, तंदूरी आईट्मस के साथ-साथ मेन कॉर्स, रोटी आदि भी उपलब्ध हैं। ऑर्डर करने के लिए अभी कॉल कर सकते हैं: 7456844657, 7457844657. वीर जी मलाई चाप वाले हापुड़ की फ्री गंज रोड पर कचहरी के सामने जहां ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के साथ-साथ पैकिंग और डाईनिंग दोनों की व्यवस्था उपलब्ध है।