हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात नियमों का उल्लंघन लगातार देखा जा रहा है। लापरवाही भरे इस सफर के कारण सड़क हादसे भी हो रहे हैं। हापुड़ में शनिवार को एक मयूरी अपने से बड़े आकार के कार के पुर्जों को ले जाती हुई दिखाई दी। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर हादसा भी हो सकता है और हादसा भी ऐसा जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह मयूरी हापुड़ के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुज़री लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने इसे रोकने की ज़हमत तक नहीं उठाई। टेंपो व ट्रैकों का काम भी अब मयूरियों से कराया जा रहा है। ऐसे में माल भेजने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
दिल्ली से हापुड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मयूरी में कार पार्ट्स लदे नजर आए। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर आज की नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से बनी हुई है। इसी तरह कार के पार्ट्स को यहां-वहां भेजा जाता है। चौपले पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस ओवरलोड मयूरी को नहीं रोकते जिससे सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है।