विशेष लोक अदालत में 138 वादों में से 21 मामलों का हुआ निस्तारण,34लाख तीन हजार 725 रूपए का हुआ सेटलमेंट
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा श्री रविन्द्र कुमार प्रथम, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12.08.2023 को 138 (Negotiable Instrument) वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्रीमति छाया शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त विशेष लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति रचना द्वारा 03 वादों का निस्तारण कर कुल अंकन 1790000/- रु०(सत्तरा लाख नव्वे हजार रु०) का सैटेलमेन्ट किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति प्रीति मोगा द्वारा 5 वादों का निस्तारण किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट-I, श्रीमति सोनाली रत्ना द्वारा 2 वादों का निस्तारण कर कुल अंकन 205000/- रु०(दो लाख पांच हजार रुपये) का सैटलमेंट किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट-II, श्रीमति प्रतिभा भाग्यश्री द्वारा 3 वादों का निस्तारण कर कुल अंकन 650000/- रु० (छह लाख पच्चास हजार रुपये) का सैटलमेंट किया गया। सिविल जज (जू०डि०)/जे.एम. गढ़मुक्तेश्वर, श्री अंकुर सिंह सौलंकी द्वारा 1 वाद का निस्तारण कर कुल अंकन 400000/- रु० (चार लाख रुपये) का सैटलमेंट किया गया। सिविल जज (जू०डी०)/एफ.टी.सी.-I, हापुड़ श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 5 वादों का निस्तारण कर कुल अंकन 253725/- रु० (दो लाख तिरेपन्न हजार सात सौ पच्चीस रुपये) का सैटलमेंट किया गया। अपर सिविल जज (जू०डि०)-I,हापुड़ श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा 1 वाद का निस्तारण कर कुल 15000/- रुपये ( पन्द्रह हजार रुपये) का निस्तारण किया गया। अपर सिविल जज (जू०डि०)-II, श्रीमति प्रगति द्वारा 1 वाद का निस्तारण कर कुल अंकन 90000/- रु० (नव्वे हजार रुपये) का सैटलमेंट किया गया।
इस प्रकार जनपद न्यायालय हापुड़ में 138 (Negotiable Instrument) वादों से संबंधित कुल 21 मामलों का निस्तारण कर 3403725/- रुपये (चौतीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपये) का सैटलमेंट किया गया।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्रीमति छाया शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम के कुशल निर्देशन में दिनांक 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय हापुड़, बाह्रा न्यायालय गढ़मुक्तेश्वर, ग्रामीण न्यायालय धौलाना एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जायेगा। जिसमें वादकारी एवं अधिवक्तागण निस्तारण योग्य मामलों का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित आकर निस्तारण कराऐं।