हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 22 टायरा एक ट्रेले ने रविवार की तड़के अस्थाई पुलिस चौकी को रौंद दिया। मौत को इतने पास से देखकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की रूह कांप गई। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलने पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। क्रेन की मदद से ट्रेले को हटाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
बाल-बाल बचे ड्यूटी पर तैनात तीन:
शिव भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह अस्थाई चौकी स्थापित की गई है। देहात क्षेत्र के सुल्तानपुर कट के पास टीएसआई योगेंद्र सिंह, होमगार्ड के जवान मनोज कुमार और पीआरडी जवान संजीव कुमार के साथ अस्थाई चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। टीएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि 22 टायरा रोड़ी से भरा एक ट्रेला दिल्ली की ओर से आया और अनियंत्रित होकर अस्थाई चौकी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि तीनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान ट्रेला बैरिकेडिंग को रोंदकर डिवाइडर पर चढ़ गया।
राजस्थान से रोड़ी ला रहा था ट्रेला:
मामला रविवार की सुबह 5:30 बजे के आसपास का है। जब एटा निवासी चालक शमशाद व परिचालक निकोलस निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए रोड़ी लेकर राजस्थान से आ रहे थे। जैसे ही ट्रेला सुल्तानपुर कट के पास पहुंचा तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे अस्थाई चौकी से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस बीच पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही क्रेन की मदद से ट्रेले को हटाया गया।