हापुड़ पोस्ट मास्टर का मुरादाबाद तबादला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंखधर का कार्यकाल पूरा होने पर जनपद मुरादाबाद प्रधान डाकघर ट्रान्सफर कर दिया गया है। गौरतलब है चार साल के कार्यकाल के दौरान पोस्टल हीरो एवं डाक सेवा अवार्ड आदि अपने नाम करने वाले प्रधान डाकघर हापुड़ पोस्ट मास्टर ने अलग पहचान बनाई। विभाग की आकर्षक बचत योजनाओं बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता अथवा महिलाओं के महिला सम्मान पत्र आदि सभी प्रकार की योजनाओं एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधुनिक सुविधाएं और डाक विभाग के बीमा आदि केंद्र सरकार की योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार और जनता को अधिकाधिक लाभ देकर एक समर्पण निष्ठा त्याग और मेहनत से अपने जहां विभागीय अधिकारियों में भी एक छवि बनाई। वहीं हापुड़ के प्रत्येक नागरिक एवं प्रशासन आदि सभी के दिल में एक अलग पहचान भी बनाई एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, प्रदूषण, जल संचय, पर्यावरण ,ट्रैफिक रूल्स ,मतदाता जागरूकता आदि विभिन्न जन जागरूकता अभियानों में निरंतर सक्रिय भूमिका अदा करते हुए भी लगातार समाज सेवा में एक अग्रणी भूमिका अदा कर पुलिस प्रशासन एवं जनता में भी अपने सरल एवं उच्च स्तरीय व्यक्तित्व की मिसाल पैदा की है।
कई कार्यक्रमों में भी समय-समय पर कुशल निपुण संचालक के रूप में सहयोग प्रदान करने के साथ जादुई आवाज के धनी व गायक अरूण द्वारा लगातार सहयोगात्मक भूमिका भी सदैव अदा की गई। गणतंत्र दिवस समारोह परेड हो अथवा अन्य राजकीय कोई बड़ा कार्यक्रम हो , सुरीली आवाज के धनी योग्य कुशल संचालक पोस्टमास्टर हापुड़ के द्वारा अनेकों जनहितकारी कल्याणकारी मोटिवेशनल स्पीच से समाज में एक नई दिशा भी प्रदान की। इस दौरान उनके स्टाफ ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।