Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBahadurgarh News || बहादुरगढ़ न्यूज़रूट रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर निकलें

रूट रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर निकलें










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए कल यानी शनिवार से रूट डायवर्ट रहेगा। हाईवे पर निकलने से पहले रूट प्लेन जरूर देख लें। वरना आप भी जाम में फंस सकते हैं:

दिनांक 06-07-2023 की रात्रि 20:00 बजे से दिनांक: 17-07-2023 की रात्रि 22.00 बजे तक -: डायवर्जन भारी वाहन :-

11- दिल्ली से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायातः-

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगें । यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा। 2- हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर, परिक्षितगढ, मवाना, बहसूमा होते हुए गन्तव्य को जायेंगें।

3- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः – मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें।

4-मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद – उधम सिंह नगर, अलमौडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः-

(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षितगढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा ।

(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर, सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा ।

5- गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः – गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चॉदपुर, हल्दोर, बिजनौर,मीरापुर बैराज मवाना, परिक्षित गढ,किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा। 6–मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा ।

डायवर्जन छोटे / हल्के वाहनः

दिनांक 08.07.2023 की रात्रि 20:00 बजे से दिनांक: 17.07.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक

1- दिल्ली से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायातः-

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

2 – हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन. सी. आर. से आकर मेरठ, मु0नगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगें।

3—मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः- मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें।

4-मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद-उधम सिंह नगर, अलमोडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात:-

(क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज मीरापुर मवाना, परिक्षित गढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा ।

(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबोई, बुलन्दशहर, सिकदराबाद होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा।

5–गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः- गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चॉदपुर, हल्दोर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षित गढ,किठौर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा । 8–मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर, निजामपुर फ्लाई ओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जायेगा ।

7- ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा / मुरादाबाद / रामपुर / बरेली की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट की तरफ की सडक होते हुए अमरोहा की ओर एन0एच0–9 की निर्धारित लेन से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ ( ब्रजघाट आरती स्थल से दूसरी तरफ बायें ) लेन पर आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही।

8–ब्रजघाट से जल उठाकर हापुड, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले कॉवडिये ब्रजघाट से एन0एच0 9 की निर्धारित पटरी (ब्रजघाट से हापुड की तरफ बायी सडक) से जायेंगे। डिवाईडर की दूसरी तरफ आने जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे।

8—–दिल्ली गाजियाबाद, हापुड की ओर से आकर अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाने वाले छोटे व आवश्यक सेवा वाले वाहन ब्रजघाट में आकर पलवाडा चैक पोस्ट बैरिकेडिंग से होते हुए दाहिनी लेन पर चलेंगें ।

10- मेरठ से बुलन्दशहर की ओर जाने वाले हल्के / छोटे वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुये सोना फ्लाई ओवर से निर्धारित लेन (दाहिनी ओर) मे आने जाने वाले मार्ग से होकर बुलन्दशहर जायेंगे।

11- बुलन्दशहर से मेरठ की ओर जाने वाले हल्के / छोटे वाहन सोना फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला से होकर मेरठ जायेंगे।

नोट:- उपरोक्त के अतिरिक्त श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को सभी प्रकार के भारी / हल्के वाहनों का डायवर्जन निम्नलिखित

क०सं०

प्रारूपानुसार लागू रहेगा।

भारी / हल्के मालवाहक डायवर्जन का दिनांक व समय कब से ,कब तकः

दिनांक 22.07.2023 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 24.07.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक दिनांक 29.07.2023 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 31.07.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक दिनांक 05.08.2023 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 07.08.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक दिनांक 12.08.2023 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 14.08.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक दिनांक 19.08.2023 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 21.08.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक दिनांक 26.08.2023 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 28.08.2023 की रात्रि 22.00 बजे तक

कावड़ियों की सुविधा के मद्देनजर हापुड़ पुलिस ने आठ जुलाई की रात 8:00 बजे से 17 जुलाई की रात 10:00 बजे तक हल्के व भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन का फैसला लिया है। इसके साथ ही श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भी वाहनों का रूट इस प्रकार डायवर्ट रहेगा:

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!