हापुड़, सीमनय/त्रतिक शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कुछ लोग मृत गोवंश को दफनाने की जगह नहर में फेंक रहे हैं जिसका मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में हंगामा होते हुए भी दिख रहा है।
यह है सच्चाई:
बहादुरगढ़ के थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला एक हफ्ते पुराना है जहां कुछ लोग गौवंश के शव को दफनाने के लिए ले जा रहे थे लेकिन नहर की पुलिया पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए ठेली में रखा शव अचानक नीचे गिर गया। जैसे ही शव को उठाने लगे तो मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने यह समझा कि गौवंश के शव को नहर में फेंका जा रहा है जिसका वीडियो भी बना लिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों को थाने बुलाया जिसके बाद सच्चाई का पता चला। पुलिस ने दोनों से लिखित में स्पष्टीकरण लिया है।
एक हफ्ते पुरानी वीडियो:
बताया जा रहा है कि जखेड़ा रहमतपुर का यह वीडियो एक हफ्ते पुरानी है। आपको बता दें कि गांव में अस्थाई गौशाला है जिसका केयरटेकर, ग्रामीण के साथ गोवंश के शव को दफनाने के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में पुलिया पर ठेली पलटने के कारण शव नीचे गिर गया और यह हंगामा हुआ। वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा झूठा निकला।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130