अठसैनी संघर्ष में 11गिरफ्तार
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में दो पक्षों में हुए संघर्ष के 11 आरोपियों को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम अठसैनी में दो पक्षों में घटित मारपीट व झगड़े की घटना में संलिप्त 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव हरोडा के जीशान,अनस लुकमान समयदीन व फरमान तथा गांव अठसैनी के मुजाहिद,असलन,ईदा,फैजल,आमिर व सावेज है।पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878