गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड की मांग

0
3899









गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ग्राम माधापुर में भारतीय किसान यूनियन संगठन व ग्राम प्रधानों की एक बैठक सोमवार को हुई जिसकी अध्यक्षता माधापुर ग्राम प्रधान मूलचंद त्यागी न की व संचालन रामकुमार आर्य ने किया। बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे हापुड़ जिले में सर्विस रोड की मांग अहम मुद्दा रहा जो कॉफी बार पहले भी उठाया गया है जिसको प्रशासन दरकिनार कर रहा है सभी क्षेत्रवासियों की यही मांग है की गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड बहुत जरूरी है क्योंकि NH 9 हाईवे पर सिंभावली शुगर मिल फैक्ट्री व मंडी तथा सभी सरकारी दफ्तर या अस्पताल, NH 9 हाईवे पर या NH 9 के नजदीक उपस्थित है जिससे किसानों व सभी आम नागरिकों को आने जाने में आसानी होगी जिससे हमारे क्षेत्र के विकास में चार चांद लग सकते हैं अगर सर्विस रोड नहीं मिलती है तो भारतीय किसान यूनियन संगठन व ग्राम प्रधान संगठन अनिश्चितकालीन धरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं गंगा एक्सप्रेसवे अधिकारियों व जिला प्रशासन की होगी। बैठक में पवन हूण जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक, मा० लीले सिंह, विकास, भूषण त्यागी, शुचि त्यागी, रिंकू हूण, अंकुर शर्मा, खड़क सिंह हूण, हेमंत, जयकरण, अमित, कामेश्वर, चिंटू ,अभय ,सचिन, सुंदर ,सचिन भीम, सोनू , योगेश त्यागी,अमित पंडित, रामपाल नागर, रामकुमार आर्य, कपिल हूण, डा० ओमकार, प्रकाश उपस्थित थे।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here