हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नगला छज्जू में बकायदार का विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए बिजली कर्मियों को जमकर दौड़ाया।
विद्युत उपकेंद्र समाना हापुड़ के अवर अभियंता वेदपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है जिसके अनुसार वह टीजी-टू मुकेश कुमार, टीजी-टू अशोक कुमार के साथ गांव नगला छज्जू में एक बकायदार का कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे। कनेक्शन कटते ही बकायदार आग बबूला हो गया और मारपीट पर उतर आया।
इस दौरान उसने जमकर हंगामा किया और बिजली कर्मियों के पीछे ईंट लेकर दौड़ पड़ा। बिजलीकर्मियों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103