हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में रविवार को एक मकान के छज्जे का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया। इस दौरान पास मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। श्रद्धालुओं ने किसी तरह खुद को बचाया। वहीं स्थानीय लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने बताया कि यह मकान पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ा है। भवन स्वामी का भी कोई अता-पता नहीं है।
गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर-21 के मुख्य बाजार वेदांत मंदिर के पास यह मकान जर्जर हालत में है। शाम के समय बच्चे खेलते हैं। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु भी यहीं से होकर गुजरते हैं। ऐसे में जर्जर हुआ यह भवन हादसों को आमंत्रित कर रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि रविवार को अचानक मकान के छज्जे का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा। राहत की बात यह रही कि यहां से गुजर रहे श्रद्धालु बाल-बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था।