हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सत्तीवाडा स्थित श्री सद्गुरु भगवान दास साहिब जी के सत्संग भवन में शनिवार को पुनः महान कीर्तन दरबार सजाया गया। उल्लेखनीय है कि गत एक वर्ष से निरन्तर हर माह के द्वितीय शनिवार को यहाँ पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी संपूर्णता आगामी 8 जुलाई में की जाएगी।
इस अवसर पर 7 सहज पाठों के भोग भी डाले गए तथा बाहर से आए गुणी ज्ञानी विद्वान कीर्तनियों ने मधुर कीर्तन द्वारा सबको निहाल किया। इस अवसर पर उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु गुरु जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी परीक्षा में 90/: से 99/: तक के अंक प्राप्त किए। अंत में गुरु दरबार में गुरु का लंगर बांट कर समागम का समान किया गया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065