हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड में फलों के जूस के नाम पर जहर बिक रहा है जो स्वास्थ्य के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं।मुनाफे का धंधा होने के कारण रोजाना नये लोग इस व्यापार में आ रहे हैं।
हापुड के मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली मोहल्लों में भी जूस की दुकानें खुली है।कुछ जूस बेच रहे है तो कुछ जूस की आड़ में शराब। जूस की आड़ में शराब बेचने वाले ठिकानों पर थोडी बहुत मौसमी दिखाई देगी।कुछ जूस को स्वादिष्ट बनाने के लिए कैमिकल्स मिला रहे है जो जूस का रंग रूप और स्वाद ही बदल देते है।ये कैमिकल्स ही मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहे है।खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606