Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़समाज को जगाकर देश हित में कार्य करें

समाज को जगाकर देश हित में कार्य करें










समाज को जगाकर देश हित में कार्य करें
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद हापुड़ ने दो दिवसीय आर्य परिवार सम्मेलन
गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर प्रकाश वीर शास्त्री भवन बृजघाट पर मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों द्वारा यज्ञ से हुआ।यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी अखिलेश्वरानंद ,धर्मेंद्र शास्त्री,आचार्य प्रमोद शास्त्री रहे।यज्ञमान के रूप में आनंद प्रकाश आर्य,पवन आर्य,संजय शर्मा सह पत्नी रहे।
जगमाल सिंह आर्य ,रामपाल आर्य ने ईश्वर भक्ति एवम ऋषि दयानंद सरस्वती के कार्यों का गुणगान किया।आचार्य प्रमोद शास्त्री,गढ़मुक्तेश्वर ने आर्य समाज द्वारा देश व हिंदू जाति पर किए गए उपकारों से अवगत करा कर आवाह्न किया कि आज भारतवर्ष की जटिल समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व की भाती कार्य करने होंगे।
धर्मेंद्र शास्त्री पुरोहित आर्य समाज हापुड़ ने वेद मंत्रों की व्याख्या करते हुए बताया कि हमें सत्य,श्रद्धा,उपासना से ईश्वर को प्राप्त करने का पूर्ण प्रयत्न करना चाहिए। एक मात्र वेद का मार्ग ही शस्वत सत्य है।आर्य समाज वेद ज्ञान से ही अन्य मतावलंबी का दुष्प्रचार बंद करता है।
आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि वेद हमें एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र रखने का आदेश देता है अतः हम आर्यों का कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं इस पर ध्यान दें तथा अपने सोए हुए समाज को जगाकर देश व धर्म हित में कार्य करें,तभी हम आर्य कहलाने के अधिकारी होंगे।ऋषिवर दयानंद सरस्वती द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश एक ऐसा कलजायी ग्रंथ है जिसके आगे कोई भी मतावलंबी अपनी डींगे नहीं हांक सकता है।
आर्य परिवार सम्मेलन में जनपद हापुड़ के अनेकों आर्य समाज के सदस्यों ने सहभागिता करी।
प्रधान पवन आर्य कोषाध्यक्ष जिला सभा ,अनिल आर्य ,गढ़,सुरेंद्र कबाड़ी, आनंद प्रकाश आर्य,सुरेश सिंघल,संजय शर्मा,प्रेम प्रकाश आर्य,चमन सिंह शिशोदिया,सुंदर लाल आर्य,विजय कुमार आर्य,रविंद्र उत्साही पिलखुवा,कुंवर पाल सिंह आर्य , ओम प्रकाश आर्य गाजियाबाद,अशोक आर्य प्रधान जिला सभा,वीना आर्य,माया आर्य,रेखा गोयल,शशि सिंघल,प्रतिभा भूषण,आदि ने व्यवस्था करने में सहयोग किया।

ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!