हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय गौरव पुत्र राधेश्याम निवासी भैना बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को मामले से अवगत कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम सिंभावली रेलवे स्टेशन मास्टर ने गढ़ जीआरपी को स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी जिसके पश्चात चौकी इंचार्ज जीआरपी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920