गौ मांस बेचने वाले छह गौकश पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने छह ऐसे गौकशों व गौ मांस के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है जो सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को जंगल में ले जाकर पशुओं का वध करते थे और फिर उनके मांस को वाहन में लादकर दिल्ली, गाजियाबाद व मेरठ आस-पास के क्षेत्र में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने गौकशों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, व गौकशी में प्रयुक्त औजार व एक सैंट्रो कार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस गांव सरावा से दस्तोई रोड जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी कि वाहनों की चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार में सवार छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोक लिया। पूछताछ के दौरान छह संदिग्ध गौकश निकले। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गौकश जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के रावली रोड का नईम, मुरादनगर का वसीम, व अफजाल उर्फ बांडा, थाना खरखौदा के गांव नंगाड़ा का फरीद है। इसके अतिरिक्त गांव रतौल बागपत का भूरा, व सदर बाजार दिल्ली का अय्यूब है। भूरा व अय्यूब दिल्ली के आस-पास के इलाकों में गौ मांस सप्लाई करते थे।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सड़कों पर घूमने वाले प्रतिबंधित पशुओं की दिन में रैकी करते है और रात में मौका पाकर पशुओं को इंजेक्शन लाकर बेहोश कर देते थे और सैंट्रों कार में लादकर गौ मांस के धंधेबाज को बेच देते थे। धंधेबाज गौवंश का जंगल में वध कर मांस को बिक्री के लिए सैंट्रो कार से आस-पास के जनपदों में भेजा जाता है। वसीम, नईम, अफजाल, पर पशुवध अधिनियम के तहत विभिन्न थानों में अनेक मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595