हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति के अवैध खनन कर रहे दो डंपरों और ट्रैक्टरों को खनन विभाग ने पकड़ा है जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने मंगलवार की रात मसूरी-गुलावठी रोड पर गांव सपनावत में मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी नीलू शर्मा को सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है। ऐसे में उन्होंने गांव सपनावत में छापा मारा। वहीं मिट्टी से भरे दो डंपर धौलाना की ओर जाते हुए दिखे जिन्हें रुकने का इशारा किया तो चालक डंपर छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं दो ट्रैक्टरों के खिलाफ भी जिला खनन अधिकारी ने कार्रवाई की है। विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।