हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ में चोरों ने बीती रात एक मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। जब घर के लोग जागे तो चोरी की घटना की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दें कि बाबूगढ़ कोतवाली के पास चौधरी वेगराज पुत्र चौधरी न्यादर सिंह का मकान है। सभी बुधवार की रात को सो रहे थे। रात करीब दो बजे चोर आ धमके जिन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर घर में चोरी की। इस दौरान चोरों ने घर के मंदिर के गल्ले से भी नकदी चुरा ली। एक चैन, कुंडल, नाक के फूल, एक जोड़ी पाजेब, 60 हजार रुपए नकदी आदि सामान चोरों ने चोरी कर लिया और फरार हो गए। परिजन जब जागे तो चोरी की घटना का पता चला। सूचना मिलने पर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586