हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा ज्येष्ठ दशहरा का मुख्य स्नान 30 मई को है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। घाटों पर मेला सजने लगा है। वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी मुख्य स्नान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मुख्य स्नान पर जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट, पूठ व कच्चे घाटों पर भी स्नान होगा। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है। बताते चलें कि उम्मीद है कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, अमरोहा, राजस्थान, बरेली आदि जनपदों से श्रद्धालु तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर पहुंचेंगे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे।