बकरी चोर को पुलिस ने दबोचा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने एक बकरी चोर को ग्राम सिरोधन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बकरी बेच कर कमाए गये 2630 रूपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने धारा 380,457 भादवि का अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी की बकरी को बेचकर प्राप्त 2630/- रूपये नकद बरामद किए हैं।आरोपी जनपद बुलन्दशहर के ग्राम बराल का सचिन है।आरोपी पर डेढ़ दर्जन मुकद्दमें पहले ही दर्ज है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)