पुलिस ने पांच को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के समस्थ थानों की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जारी है और बदमाशों के कब्जे से असलाह भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हापुड़ कोतवाली पुलिस ने हापुड़ के मौहल्ला करीमपुरा के सलमुद्दीन को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ के रोडवेज बस स्टेंड से हनीफ को तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा। हनीफ जनपद मुरादाबाद के गांव करोला जयंतीपुर का रहने वाला है। दहेज अधिनियम के आरोपी नजीबाबाद के मामराज को वारंट के आधार पर धर दबोचा। थाना कपूरपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी शिवम को उसके मकान सिरोधन गांव से धर दबोचा। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना स्याना के गांव चिघरावटी का अंकित है।