सिरफिरे पर पिस्टल कहां से आई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे पर पिस्टल व कारतूस कहां से आए। यह प्रश्न फिलहाल पुलिस के लिए पहेली बना है। बात मंगलवार की दोपहर की है जब तगासराय में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवकी को गोलीमार कर हत्या कर दी और स्वयं फांसी पर झूल गया। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। सिरफिरा युवती के घर के पास ही किराए पर रहता था और उसके मामा का घर युवती के घर के पास ही था।
युवती को देखकर सिरफिरा पागल सा रहता था और वह एक तरफा प्यार करने लगा, परंतु युवती की ओर युवक की की रुचि नहीं थी। युवती की शादी अन्यत्र तय हो जाने से वह खफा हो उठा। युवती की शादी 21 मई को होने वाली थी। उसने शादी से पहले ही युवती को सबक सीखाने की ठानी और पिस्टल का इंतजाम कर 16 मई की दोपहर युवती के घऱ जा पहुंचा और गोली मार कर युवती को मौत की नींद सुला दिया और स्वयं भी पड़ोस में रहने वाले मामा के मकान में जाकर फांसी पर झूल गया। पोस्टमार्टम कर शवों को परिवारजनों को सौंप दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।
पुलिस ने पिस्टल व कारतूस मौके से बरामद किए है। पुलिस इस प्रश्न का उत्तर खोजने में लगी है कि सिरफिरे पर पिस्टल कहां से और कैसे पहुंची और कितने रुपए विक्रेता को दिए गए। सिरफिरा दस्तोई रोड का सोनू प्रजापति है।
चर्म रोग, फंगल (दाद), गंजेपन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर