हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार की सुबह सड़कों पर धूल आने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व बच्चों पर पड़ा। बताया जा रहा है कि यह धूल तेज बारिश या तेज हवा के साथ ही समाप्त होगी।
हापुड़ में सोमवार की देर रात आई तेज आंधी से हापुड़ धूल का चेंबर बन गया जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी कठिनाई हुई। हापुड़ का अतरपुरा चौराहा, जवाहर गंज, शिवपुरी, श्रीनगर, रेलवे रोड, पिलखुवा, हापुड़ ततारपुर बाईपास आदि क्षेत्रों में सड़क पर धूल आने से काफी परेशान हुई। मंगलवार की सुबह जब लोग सड़कों पर उतरे तो वाहन सवारों को तो लाइटों का प्रयोग भी करना पड़ा। सड़क पर निकलने वाले लोगों ने मास्क, गमछे का इस्तेमाल किया। यदि यही हालात बने रहेंगे तो मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। इस धूल से लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन, इन्फेक्शन आदि की समस्याएं हो रही हैं।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130