हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शरीफाबाद में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया है जहां नकब लगाकर बंद मकान में दाखिल हुए चोरों ने हजारों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। चोर इस दौरान घर से पीतल, स्टील के बर्तन, साड़ी कपड़े व अन्य सामान चोरी कर ले गए।बहादुरगढ़ थाना अध्यक्ष हरि कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 मई की दोपहर गांव निवासी लोकेश कुमार घर का ताला लगाकर खेतों पर काम करने गया हुआ था। जब शाम करीब छह बजे वह घर लौटा तो घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और सामान भी बिखरा हुआ था जिसके बाद किसान ने तुरंत 112 कॉल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920