एलायंस का ध्येय ही समाज सेवा
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): एलायंस क्लब हापुड़ गौरव की प्रथम सभा में नव निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह का सम्मान किया गया।उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर काम किया जायेगा। इसकी रूप रेखा अति शीघ्र तैयार करके डिस्ट्रिक्ट की सभी शाखाओं को प्रेषित कर दिया जाएगा।
डा आराधना बाजपेई ने कहा कि एलायंस क्लब समाज सेवा के कार्यों को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ निरंतर कई वर्षो से करता आ रहा है।आगे भी इसी प्रकार कार्य करता रहेगा। सिमरन गोयल ने कहा समाज सेवा के कार्यों से एक सुखद अनुभूति होती है।सेवा ही जीवन सेवा ही उद्देश्य को चरितार्थ करना है।
इस अवसर परअनीता गुप्ता,सुनीता शर्मा,संतोष शर्मा,सुषमा खन्ना,पारुल शर्मा,अर्चना कंसल,दीपाली मित्तल,सीमा गोयल,नीना गुप्ता,दीपिका सिंघल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622