हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में युवाओं पर अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाने का क्रेज़ लगातार चढ़ता जा रहा है। युवा सस्ती लोकप्रियता के चलते अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए और रील बनाने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के पश्चात गढ़मुक्तेश्वर पुलिस में अफरातफरी की स्थिति बन गई जिसने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। युवकों की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम पानी की टंकी तक पहुंची लेकिन तब तक दोनों मौके से जा चुके थे।
हापुड़ जनपद की गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद की टंकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहे हैं। हाथों में मोबाइल लिए दोनों नजर आ रहे हैं और रील बना रहे हैं। वहीं घरों की छत पर पहुंचे कुछ लोगों ने युवकों की यह हरकत देख ली जिसे कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया जिसने दोनों की तलाश शुरू कर दी।