Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ः कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को क्यों मिली पराजय

हापुड़ः कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को क्यों मिली पराजय










हापुड़ः कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को क्यों मिली पराजय

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को शायद यह उम्मीद नहीं होगी कि उन्हें इतनी बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ेगा और वह सिमट कर चतुर्थ स्थान पर रह जाएंगी और उन्हें मात्र 7021 वोट मिलेंगे जबकि गत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोयल को 17949 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई है।

हापुड़ में 50.05 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें 61351 पुरुष तथा 51272 महिलाएं है। यानि कि 1,12,623 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानि 16.66 प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। हापुड़ चेयरमैन पद पर प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए 18770.5 वोट चाहिए।

कांग्रेस प्रत्याशी की करारी हार के लिए कांग्रेस का मिस मैनेजमेंट जिम्मेदार है। कांग्रेस के स्टार नेताओं की सभाएं न होना। योजनाबद्ध तरीके से प्रचार न होना। मीडिया से मुंह मोड कर रखना, कांग्रेस के नेता नसमुद्दीन सिद्दीकी ने हापुड़ में एक जनसभा को सम्बोधित किया, जो सभा एक कोने में सिमट कर रह गई। स्टार नेताओं को हापुड़ आकर जनसम्पर्क करने के साथ-साथ कांग्रेस की नीतियों से परिचय व योजनाओं से अवगत कराना था, परंतु ऐसा नहीं हुआ। चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि कांग्रेस पर केवल परम्परागत वोट पर ही निर्भर है और फिलहाल जनता ने कांग्रेस से मुंह मोड़ लिया है।

Admission Open Now for SA International School : 9625816920

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!