हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की 108 एंबुलेंस में एक बार फिर बच्ची की किलकारी गूंजी है जहां एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में एक नन्ही परी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 22 वर्षीय अनीता पत्नी कन्हैया निवासी कल्याणपुर को सुबह चार बजे प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद आशा शोभा देवी ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल कर मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पायलट अमित कुमार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और ईएमटी प्रवीण कुमार ने गर्भवती महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जिसके पश्चात अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कुचेसर चोपला के पास गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसी बीच ईएमटी प्रवीण कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे लगाया और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में भर्ती कराया गया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606