बाबूगढ़ के सबसे पहले आएंगे नतीजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों में सबसे पहले चेयरमैन व सदस्यों के चुनाव परिणाम नगर पंचायत बाबूगढ़ के आने की उम्मीद है। बाबूगढ़ में कुल मतदाता 4813 है जिनमें से 3884 वोटरों ने वोट डाला। चेयरमैन पद पर बसपा से अंजलि आजाद, भाजपा से मुन्नी देवी तथा निर्दलीय से सुधा चुनाव मैदान में है। शनिवार को मतगणना नवीन मंडी स्थल पर सुबह 8 बजे शुरु होगी। पहले बेलट पेपर अलग-अलग रंग के पृथक-पृथक किए जाएंगे औऱ फिर गिनती शुरु होगी। दोपहर 12 बजे तक बाबूगढ़ नगर पंचायत के सभी नतीजे आ जाएंगे।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130