हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीबीएसई ने शुक्रवार को दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा चहक ने सर्वाधिक 98.80% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बता दें कि चहक ने Humanities (ह्युमैनिटीज़) से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। दीवान पब्लिक स्कूल की कॉमर्स की टॉपर तानिया अग्रवाल रही जिन्हें 97.40% अंक तथा साइंस टॉपर सभ्य गोयल रहे जिन्हें 97.40% अंक मिले हैं। इन छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। स्कूल की प्रधानाचार्या चारु कपूर ने बताया कि 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत है जहां साइंस से 185, कॉमर्स 120 तथा ह्युमैनिटीज़ से 36 छात्रों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। आपको बता दें कि इनमें से 62 छात्र ऐसे हैं जिनके 90 फ़ीसदी से अधिक अंक आए हैं। तो वहीं 221 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 75% से अधिक अंक मिले हैं। इन छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
ह्युमैनिटीज़ से दीवान पब्लिक स्कूल से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने वाली चहक ने 98.80% के साथ प्रथम स्थान, मिशल एहसान ने 97.60% अंक के साथ दूसरा स्थान तथा आना काज़मी ने 95.40% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स में 97.40% के साथ तानिया अग्रवाल ने प्रथम स्थान, 97.00% के साथ मिष्टि कंसल ने दूसरा स्थान, 96.40% के साथ भूमि गुप्ता तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं विज्ञान में 97.40% के साथ सभ्य गोयल ने प्रथम, 96% के साथ कार्तिक गर्ग व केशव अग्रवाल ने दूसरा स्थान तथा 95.40% के साथ सत्यार्थ श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065