हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद की चारों निकायों के लिए गुरुवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए जिसके बाद पोलिंग पार्टियां हर बूथ से मतपेटियों को लेकर हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल में बनें स्ट्रांग रूम पहुंची। पुलिस के कड़े पहरे के बीच मतपेटियों को स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया जहां प्रत्याशी भी निगरानी कर रहे हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस दौरान हापुड़ की नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि 13 मई को मतगणना होगी और परिणाम सभी के सामने आएंगे। रात करीब 10:00 बजे तक मतपेटियां को जमा कराया गया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586