शोभा यात्रा निकालने पर 9 ग्रामीण गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव नयागांव इनायतपुर में प्रशासन की अनुमति के बगैर शोभा यात्रा निकालना महंगा पड़ा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 9 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्रामीण है- गांव नया गांव इनायतपुर के सुशील कुमार, छत्रपाल, नरेश, मनोज, शीशपाल, प्रदीप, वीरपाल, पृथ्वी, संजीव है। पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130