हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार 9 मई को थम जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने हापुड़ से चेयरमैन पद की उम्मीदवार डॉक्टर सोमती केन और वार्ड नंबर 34 से भाजपा की प्रत्याशी रीना गर्ग के समर्थन में भाजपाइयों ने श्रीनगर में वोट मांगे और सभी से क्षेत्र में कमल का फूल खिलाने की अपील की। इस दौरान भाजपाइयों ने लोगों को भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही आने वाली योजनाओं को गिनाया। आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के के चेयरमैन पद पर भाजपा ने डॉक्टर सोमती केन तथा हापुड़ के वार्ड 34 से भाजपा प्रत्याशी रीना गर्ग को टिकट दिया है जो लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।