हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): रविवार को हापुड पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हापुड़ नगरपालिका परिषद से कांग्रेस चेयरमैन पद की उम्मीदवार मानवी सिंह सुपुत्री स्वर्गीय धर्मपाल सिंह (पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक/पूर्व चेयरमैन)के लिए हापुड़ नगरवासियों से उनके पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। उन्होंने अपील में कहा हैं कि 11 मई को द्वितीय चरण में हापुड़ में नगरपालिका परिषद की चेयरमैन पद पर चुनाव है। आप हापुड़ क्षेत्र के विकास के लिए अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।इस दौरान उनके साथ में AICC सदस्य व प्रदेश कांग्रेस महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी भी मौजूद रहे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586