Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़निकाय चुनाव प्रेक्षक ने ली अफसरों की बैठक

निकाय चुनाव प्रेक्षक ने ली अफसरों की बैठक










हापुड़(सूचना विभाग),(ehapurnews.com): नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्षए स्वतंत्रए पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक मेधा रूपम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएड़ा जिला गौतमबुद्धनगर ने हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नियुक्त प्रेक्षक महोदया ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्षए स्वतंत्रए पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एसएसटीए एफएसटीए वीएसटी टीम की कार्यकुशलताए दक्षता और सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए छोटी से छोटी खामियों को भी नजर अंदाज न किया जाए तथा राज्य निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उनका पूर्णतः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा समय रहते ही अपने.अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें एवं अपने.अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो तत्काल मुझें एवं संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसकी जानकारी दी जायें ताकि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने भ्रमण के दौरान कोई भी मतदान केंद्र संवेदनशील लगता है तो उसकी सूचना तत्काल मुझे व जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि वहां पर आवश्यक पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उड़नदस्ता टीमों को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं, रैली/जुलूस/प्रचार आदि की निगरानी करने एवं आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त आर0ओ/ए0आर0ओ0 को मतगणना हेतु समस्त आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे कि मतगणना कार्य को ससमय प्रारम्भ कर मतगणना को समय से पूर्ण कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 8 व 9 मई को एस0एस0वी0 इंटर कॉलेज में प्रातः 10ः00 बजे अपरान्ह 01ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 02ः00 सांय 05ः00 बजे तक मतदान के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सन्दीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उड़नदस्ता टीम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर ली गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि शालीनता व सभ्यता के साथ वाहनों की चेकिंग करें और चेकिंग के दौरान यदि किसी वाहन में कोई भी ऐसी प्रचार सामग्री या प्रलोभन सामग्री पाई जाती है। जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है या दो लाख रुपये से अधिक की नकदी वाहन चेकिंग के दौरान वाहन में पाई जाती है और वाहन स्वामी के द्वारा नगदी के संबंध में कोई पुख्ता दस्तावेज या जानकारी नहीं दी जाती है तो नगदी को संबंधित थाने में सीज कराते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल/मतगणना स्थल पर वाहनों की पार्किंग हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, परियोजना निदेशकए समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0ए समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!