हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर चुनाव में उतरे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सोना सिंह के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर यह पहली कार्रवाई की है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की एक वीडियो प्रसारित होने के पश्चात पुलिस ने यह कार्रवाई की है जिसमें धारा 144 के बावजूद 20 से 25 समर्थकों के साथ वह प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस मुकदमे के बाद सोना सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद नगर चौकी प्रभारी नीटू मलिक मोहल्ला राजीव नगर पहुंचे और जांच की। दरोगा की तहरीर के आधार पर सोना सिंह व 20-25 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।