हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ-खुर्जा फाटक पर बन रहे अंडरपास पर सोमवार को पंचशील कॉलोनी की रहने वाली महिलाओं ने जमकर विरोध और प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि अंडरपास बनने से कॉलोनी के गेट के आगे दीवार लग जाएगी जिसकी वजह से छात्रों को स्कूल, कॉलेज आने जाने में परेशानी होगी। इसी के साथ स्थानीय लोगों के वाहनों को निकलने में भी असुविधा होगी। लोगों की मांग है कि कॉलोनीवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अंडरपास का निर्माण कराया जाए जिसके बाद कॉलोनीवासियों ने लिखित में रेल विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।
हापुड़ की मेरठ-खुर्जा रेलवे फाटक पर करीब दो करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास बनाया जा रहा है जहां पंचशील कॉलोनी की महिलाएं पहुंची और धरना देकर प्रदर्शन करने लगी। इस दौरान उन्होंने अंडरपास नहीं बनेगा के नारे भी लगाए। मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और हापुड़ पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी महिलाओं को शांत कराया और रेलवे अधिकारियों ने उनकी मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। महिलाओं की मुख्य मांग है कि पंचशील कॉलोनी का एक गेट अंडरपास बनने के कारण बंद हो चुका है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। अधिकारियों के समझाने के बाद महिलाएं वापस लौट गई।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457