Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित जरौठी रोड पर पोलिश फैक्ट्री में काम करते समय 50 वर्षीय बुजुर्ग के सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी ई-रिक्शा में बुजुर्ग को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय राधे निवासी कोटला मेवतियान जरौठी रोड पर स्थित बर्तन पर पॉलिश करने की फैक्ट्री में काम करते थे। राधे को बुधवार की दोपहर अचानक सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके पश्चात अन्य कर्मचारी तुरंत राधे को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े लेकिन अस्पताल से 200 मीटर पहले ही बुजुर्ग ने ई-रिक्शा में दम तोड़ दिया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878