हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने जनपद हापुड़ में एक बार फिर डॉ. ए.के. कर्दम पर भरोसा जताया है और उन्हें देवेन्द्र भारती के स्थान पर पुनः बसपा का जिलाध्यक्ष घोषित किया है।
बसपा जनपद हापुड़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. ए.के. कर्दम के जिलाध्यक्ष बनने पर हापुड़ पर हापुड़ में हर्ष की लहर है और अनेक नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी हैं।
बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. ए.के. कर्दम ने कहा है कि संगठन के कार्यकर्ताओं के बल व जन सहयोग से जनपद हापुड़ के चारों निकायों में बसपा की जीत होगी। उनका लक्ष्य जनपद में संगठन के विस्तार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गो के लोगों को बसपा से जोडना है।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595