अर्चना कंसल को योग में प्रशस्ति पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की योग प्रशिक्षिका अर्चना कंसल को पंतजलि योग पीठ द्वारा संचालित महिला पतंजलि योग समिति महाराष्ट्र पर्व ने 300 घंटे का योग शिक्षक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। हापुड़ की अर्चना कंसल ने 100 घटे का अष्टांग योग का बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण एवं कार्य क्षेत्र में क्रियात्मक प्रशिक्षण 200 घंटे का लिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878