जनपद हापुड़ में बुधवार को कोरोना का एक मरीज मिला तो वहीं 12 मरीज स्वस्थ हो गए। ऐसे में जनपद में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 13 है जिनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जनपद हापुड़ में कोरोना का एक और मरीज मिला। पिलखुवा निवासी एक संदिग्ध की रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव प्राप्त हुई। 12 मरीज स्वस्थ हो गए जिससे एक्टिव केसों की संख्या घटकर 13 रह गई।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411