Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़बिजली तार चोर गिरोह का भंडाफोड़,पांच धरे गये

बिजली तार चोर गिरोह का भंडाफोड़,पांच धरे गये










बिजली तार चोर गिरोह का भंडाफोड़,पांच धरे गये
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 सदस्यों को धर दबोचा।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का 2.75 कुन्तल विद्युत तार,तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त टाटा (छोटा हाथी) बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार थाना गढ़मुक्तेवर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य ग्राम अठसैनी के जंगल में पुलिस के हत्थे चढ़ गये, जिनके कब्जे से 2.75 कुन्तल विद्युत तार, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त टाटा ऐस (छोटा हाथी) बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपियों की पहचान इस प्रकार बताई है-
1. मौ0 उमर पुत्र कलवा निवासी मीरा की रेती झण्डे के पीछे कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, 2. नदीम पुत्र कफील निवासी मौ० मीरा की रेती झण्डे के पीछे कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, 3. नाजिम पुत्र रफीक निवासी मौ० दरगाह शरीफ कस्बा व थाना गढमुक्केबर जनपद हापुड ।


4. विनोद पुत्र कालीचरन निवासी मौ० चौधरियान मछली बाजार कस्बा व थाना गढ़मुक्केबर जनपद हापुड 5. मौ0 सादाब पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मौ० दरगाह शरीफ कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का विद्युत तार वजन करीब 2.75 कुंतल (1.5 कुंतल पतला तार व 1.25 कुंतल मोटा तार),. एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर,तीन अवैध चाकू,घटना में प्रयुक्त टाटा ऐस (छोटा हाथी)।पुलिस टीम में ये थे शामिल उ0नि0 रवेन्द्र सिंह थाना गढ़मुक्तेबर जनपद हापुड का0 527 अजय धामा थाना गढमुक्केबर जनपद हापुड,का0 1008 संजय कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड का0 467 हेमेन्द्र सिंह गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, का0 717 पियुष कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, का0 50 सुनील अत्री थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!