प्राची जैन महिला जैन मिलन सुमिति की अध्यक्ष चुनी गई
हापुड़,सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): महिला जैन मिलन सुमिति हापुड के पदाधिकारियों व सदस्यों की साधारण सभा की एक बैठक बुधवार को संगठन की अध्यक्षा नीतू जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्राची जैन को अध्यक्ष, नीति जैन को उपाध्यक्ष, रीमा जैन को महामंत्री, रितिका जैन को उपमंत्री तथा कनिका जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारयों ने संस्था के कार्यो को और अधिक उत्साहपूर्वक करने का संकल्प लिया और सभी से सहयोग की अपील की।