हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने सिंभावली थाने में मंगलवार को ईद और अलविदा जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक की और सभी से क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। सीओ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से बैठक में कहा कि भाईचारे के साथ पर्व मनाया जाए। अफवाहों पर ध्यान ना दें और माहौल खराब करने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसी के साथ सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक मैसेज पर ध्यान ना दें।