हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। मरीजों को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है। साथ ही लोगों के संपर्क में संदिग्धों की जांच भी की गई है। कोरोना के यह मरीज हापुड़ और सिंभावली में मिले हैं।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में सक्रिय केसों की संख्या 27 पहुंच गई है जबकि चार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में मंगलवार को दो महिला तथा पांच पुरुष कोरोना से संक्रमित मिले जिन्हें होम आइसोलेट करा कर उपचार शुरू करा दिया गया है।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद