गौ आश्रय स्थलों को भूसा दान की अपील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश भर में गौ आश्रय स्थलों पर भूसे के पर्याप्त भंडारण हेतु भूसा संग्रह अभियान चलाया जाएगा, जो 20 मई तक चलेगा। जनपद हापुड़ में यह अभियान भारतीय किसान संघ संचालित कर रहा है। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ब्लाक व पंचायत स्तर पर भूसा खरीदने के साथ-साथ दानदाताओं से भी सहयोग की अपील की जा रही है ताकि गौ आश्रय स्थलों पर भूसा आदि का भंडारण हो सके। प्रदेश मंत्री ने गौवंशों को धूप, लू से बचाने तथा पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के भी निर्देश दिए है।
जनपद हापुड़ में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सौलंकी अपनी टीम के साथ गांव-गांव घूम कर भूसा संग्रह कर रहे है। गांव लठीरा आदि ग्रामों से एकत्र भूसे को भाकिंस टीम ने कान्हा गौशाला पहुंचाया। यह टीम भूसा दान के लिए गांव-गांव घूम कर अपील कर रही है.