आर्य समाज मंदिर पिलखुवा द्वारा 47 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज मंदिर पिलखुवा के 47 वें वार्षिकोत्सव पर प्रत्येक दिन की भांति यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में पिलखुवा के युगल कवि अशोक गोयल, बीना गोयल,विजय सिंगल व अंजली सिंगल रहे। बिजनौर से आए पंडित कुलदीप विद्यार्थी ने कहा स्वयं में बदलाव लाकर ही परिवार को स्वर्ग बनाया जा सकता है। सत्संग आने का तभी लाभ होता है जब सत्संग में आकर उन बातों का हम अनुसरण करें और अपने जीवन में अपनाएं। मानव जीवन में जैसा आचरण करता है। उसको वैसा ही फल प्राप्त होता है। कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं को उन्होंने यज्ञ का अर्थ बताया कि यज्ञ का अर्थ त्याग है और जब हम त्याग पूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं तो फिर परिवार में कोई विवाद नहीं होता। परिवार के सदस्य में भी आपस में प्यार बढ़ता है। जीवन में सदैव एक बात का ध्यान रखें कि बुराई करने से बचें उससे हमको पाप लगता है। मन पर प्रदूषित प्रभाव पड़ता है । कार्यक्रम में सुभाष चंद मित्तल,अजय आर्य,कपिल बंसल,राजपाल सिंह, गौरव शास्त्री, रविंद्र आदि मौजूद रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर